ब्लॉग खोजें

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उकलाना मंडी, के छात्रों का 2-दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया


हरियाणा /हिसार (राजेश सलूजा ) । 
शिमला और चंडीगढ़ की इस रोमांचक यात्रा में छात्रों ने जमकर आनंद लिया। *शिमला, जिसे हिमाचल का दिल कहा जाता है,* में बच्चों ने *जाखू मंदिर, रिज, मॉल रोड, और तारा देवी मंदिर* जैसे आकर्षक स्थलों का भ्रमण कर अनमोल अनुभव प्राप्त किए।

शिमला में एक रात बिताने के बाद, सभी *चंडीगढ़* की ओर रवाना हुए। वहाँ *रॉक गार्डन, सुखना लेक, रोज गार्डन, और एलांते मॉल* में जाकर बच्चों ने खूब मस्ती की। यह यात्रा न केवल शैक्षिक, बल्कि जीवनभर याद रहने वाली बन गई।भारती जी ने कहा कि बच्चों को टूर 

 पर व्यावहारिक ज्ञान, व्यवहारिक जीवन, कौशल, सांस्कृतिक,सामाजिक और भावनात्मक विकास और दुनिया के बारे में गहरी समझ से कई लाभ मिलते है! यह यात्राएं उन्हें कक्षा की चारदीवारी से बाहर निकाल कर दुनिया को समझने का मौका देती है नई जगह पर जाने से उनको देखकर उनकी सकारात्मक सोच और खोज करने की जिज्ञासा बढ़ती है! इसके साथ-साथ चिड़ियाघर या वन्यजीव आदि की यात्राएं  बच्चों का पर्यावरण और संरक्षण को महत्व के समझाती है और यात्रा से बच्चों को विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं के संपर्क आने से दुनिया के प्रति उनका दृष्टिकोण व्यापक होता है! ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल समय समय पर हर्ष वर्ष ऐसे भ्रमण का आयोजन करता है! स्कूल के प्रिंसिपल भुवनेश भारद्वाज ने उनकी से कुशल यात्रा पर बधाई दी और कहां की यात्रा के दौरान बच्चे अपने सामान की खुद देखभाल करना योजना बनाने में मदद करना जैसे कार्यों से उनके अंदर  जिम्मेदारी की भावना,आत्मविश्वास और साहस बढ़ता है!इस भ्रमण यात्रा में स्कूल के चेयरमैन डॉ सतीश भारती , राजकुमार जी, वाईस प्रिंसीपल पूजा ,स्पोर्ट्स टीचर सर्वजीत कौर,पूजा गोयल,शीनू धतरवाल आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे!

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उकलाना मंडी, के छात्रों का 2-दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, उकलाना मंडी, के छात्रों का 2-दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया Reviewed by PSA Live News on 10:27:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.