ब्लॉग खोजें

सांसद खेल महोत्सव के 5वें चरण का हुआ शुभारंभ, रांची में फुटबॉल महासंगम में भाग ले रही 50 से अधिक टीमें

आम लोगों को खेल से जोड़ने के लिए हो रहा है महोत्सव : संजय सेठ




रांची।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ के मार्गदर्शन से रांची लोकसभा क्षेत्र में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के पांचवें चरण में आज रांची विधानसभा क्षेत्र स्तरीय फुटबॉल महासंगम का शुभारंभ हुआ। मोराबादी स्थित पद्मश्री रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरू हुआ यह महासंगम तीन दिनों तक चलेगा। रविवार तक चलने वाले इस फुटबॉल महासंगम में पुरुष सीनियर, पुरुष जूनियर और महिला वर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके लिए अब तक 50 से अधिक टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आज पहले दिन फुटबॉल महासंगम का उद्घाटन रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद श्री संजय सेठ, रांची के विधायक श्री सीपी सिंह, हटिया के विधायक श्री नवीन जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अनीता गर्ल्स स्कूल कांके की बच्चियों ने बैंड डिस्प्ले की शानदार प्रस्तुति भी दी। आज पहले दिन 10 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें अधिकतर जूनियर टीमें शामिल रहीं। महोत्सव में शामिल सभी टीम के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट, टीशर्ट और थैला देकर प्रोत्साहित किया गया। 

इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से रांची में सांसद खेल महोत्सव विगत दो महीने से चल रहा है। 21 सितंबर से शुरू हुआ यह महोत्सव 25 दिसंबर तक चलने वाला है। इसी के आलोक में आज रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए तीन दिवसीय फुटबाल महासंगम का शुभारंभ हुआ है। इस बार खेल महोत्सव में एक दर्जन से अधिक पारंपरिक और मुख्य धारा के खेल को शामिल किया गया है। इस महोत्सव का मूल उद्देश्य प्रतियोगिता की भावना नहीं है बल्कि खिलाड़ियों को सशक्त मंच उपलब्ध कराना है। ऐसी खेल प्रतिभाएं, जिन्हें स्थान नहीं मिल पाता; उन प्रतिभाओं को खेल महोत्सव के माध्यम से स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों का प्रमोशन भी हो रहा है, उनकी पहचान भी बन रही है। यह ऐसा महोत्सव है, जो खेल के प्रति आम लोगों को भी जागरूक कर, उन्हें जोड़ रहा है। इसलिए हमने इसका एक ही लक्ष्य रखा है कि अधिक से अधिक लोग खेल महोत्सव में शामिल हो सके। रांची लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल की लोकप्रियता सदैव ही उत्कृष्ट स्थान पर रही है। ऐसे में फुटबॉल को लेकर युवाओं का उत्साह देखने लायक है। श्री सेठ ने कहा कि 25 दिसंबर को भव्य कार्निवल के साथ इसका समापन होगा। 

महोत्सव के सफल आयोजन में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन, श्री रमेंद्र कुमार, श्री बिट्टू कुमार, श्री आनंद गोप, श्री राजू वर्मा, श्री  रतन अग्रवाल सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान है।

सांसद खेल महोत्सव के 5वें चरण का हुआ शुभारंभ, रांची में फुटबॉल महासंगम में भाग ले रही 50 से अधिक टीमें सांसद खेल महोत्सव के 5वें चरण का हुआ शुभारंभ, रांची में फुटबॉल महासंगम में भाग ले रही 50 से अधिक टीमें Reviewed by PSA Live News on 7:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.