ब्लॉग खोजें

कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोप


हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) । 
चंडीगढ़ सेक्टर 9 कारमेल कॉन्वेंट स्कूल एक बार पुन: चर्चाओं में है. स्कूल प्रबंधन ने इस बार बच्चों की यूनीफार्म और किताबों की खरीद के लिए अलग-अलग मापदंड अपनाए हैं. इस संबंध में बच्चों को स्कूल यूनिफार्म खरीदने के लिए सिर्फ तीन दिन का समय दिया गया. यह जानकारी समजसेवी प्रवीन चड्ढा ने पंचकूला में एक मीडिया इन्ट्रैक्शन के दौरान दी.

उन्होंने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने ड्रेस सफेद शर्ट, स्लेटी पतलून, लाल कार्डिगन, लाल ब्लेज़र, स्कूल बेल्ट,सर्दियों के मोज़े व काले जूते, बुधवार से शनिवार तक मैरून ट्रैकसूट व सफेद स्पोर्ट्स शूज़ निर्धारित की, जो तीन दिन में मिलनी संभव नहीं थी, क्योंकि यह केवल एक विशेष दुकानदार के पास ही उपलब्ध थी.

श्री चड्ढा ने बताया कि  स्कूल के बच्चों को एक निर्धारित दुकान से यूनीफार्म खरीदने के लिए कहा गया, जहां से उन्हें बाजार मूल्य की 1800 रुपए की यूनीफार्म एक विशेष दुकानदार से 2230 में खरीदनी पड़ी जबकि यह निर्देश तीन दिन में ही निरस्त हो गया और अन्य दुकानों पर भी यही यूनीफार्म सस्ते में मिलने लगी।

श्री चड्ढा ने बताया कि हैरानी तो उस समय हुई जब किताबें खरीदने का समय आया तो 9 जुलाई 2025 के सर्कुलर में ऐसी शर्त नहीं थी और अभिभावक अपनी मनमर्जी से किसी भी दुकान से किताबें खरीदने को स्वतंत्र थे। श्री  चड्ढा ने आरोप लगाया कि तीन दिन में यूनीफार्म खरीदने का आदेश केवल एक विशेष दुकानदार को फायदा पहुंचाने के लिए जारी किया गया। 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अब तक भी बच्चे तीन दिन में यूनीफार्म खरीदने के आदेश को दरकिनार कर अन्य दुकानों से सस्ते में खरीद रहे हैं। श्री चड्ढा  ने मांग की कि इस सारे प्रकरण की गहन जांच करवाई जाए और भविष्य में किसी भी खरीद के लिए कम से कम 15  दिन का समय दिया जाए।

कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोप कारमेल कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी, स्कूल ड्रेस और किताबें खरीदने के लिए अलग—अलग मापदंड अपनाने का आरोप Reviewed by PSA Live News on 7:23:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.