हरियाणा की गो टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए पुरी पहुँची, महासचिव जगदीश असीजा ने हरियाणा के पदक की जताई उमीद
हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) ।
पुरी, ओडिशा : हरियाणा की गो गेम टीम ने तीसरी सब जूनियर, जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय "गो" चैम्पियन शिप 2025 हिस्सा लेने के लिए ओडिशा के पुरी में कदम रख दिया है। यह चैंपियनशिप "गो" एशोसिएशन द्वारा 22 नवंबर से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। हरियाणा की मजबूत टीम में राज्य के होनहार खिलाड़ी शामिल हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने को तैयार हैं। इस महत्वपूर्ण इवेंट में, हरियाणा टीम का नेतृत्व एक अनुभवी और समर्पित महासचिव श्री जगदीश असीजा (गो गेम हरियाणा), गो गेम हरियाणा के महासचिव जगदीश असीजा ने टीम पर विश्वास जताते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य राज्य में गो गेम को बढ़ावा देना है। हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है और हमें उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करेंगे। मैनेजर राजेश सलूजा व कोच श्री आशुतोष शर्मा कर रहे है। टीम के मैनेजर राजेश सलूजा ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए बहुत मेहनत की है। हम न सिर्फ हिस्सा लेने आए हैं, बल्कि अपनी रणनीति और कौशल से मेडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन करने का लक्ष्य लेकर आए हैं।" कोच आशुतोष शर्मा खिलाड़ियों को अंतिम रणनीति और मानसिक मजबूती प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "गो एक दिमागी खेल है, और हमारे खिलाड़ियों की एकाग्रता और धैर्य इस चैंपियनशिप में उनकी सबसे बड़ी ताकत होगी।"
टूर्नामेंट में टीम हरियाणा सीनियर वर्ग में अपनी चुनौती पेश करेगी। पूरे हरियाणा की नज़रें अब इन खिलाड़ियों पर टिकी हैं और सभी को उनकी सफलता का इंतजार है।
Reviewed by PSA Live News
on
7:35:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: