ब्लॉग खोजें

सदर अस्पताल में हंगामा, इलाज के दौरान मरीज की मौत नर्स पर तीन इंजेक्शन लगाने का आरोप, परिजनों ने जताई लापरवाही की आशंका


रांची।
सदर अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मृतक की पहचान चुटिया निवासी एक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो सुबह इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे।

परिजनों के मुताबिक मरीज को सामान्य उपचार के लिए आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया, जहां तैनात नर्स ने उन्हें लगातार तीन इंजेक्शन लगा दिए। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ ही मिनटों बाद मरीज की हालत बिगड़ने लगी और चिकित्सकों की कोशिशों के बावजूद उनकी मौत हो गई।

अचानक हुई मौत से नाराज़ परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में लापरवाही के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल मौत के कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। वहीं परिजनों का आरोप है कि गलत दवाई या इंजेक्शन के कारण मरीज की जान गई है।

मामले की जांच जारी है।

सदर अस्पताल में हंगामा, इलाज के दौरान मरीज की मौत नर्स पर तीन इंजेक्शन लगाने का आरोप, परिजनों ने जताई लापरवाही की आशंका सदर अस्पताल में हंगामा, इलाज के दौरान मरीज की मौत नर्स पर तीन इंजेक्शन लगाने का आरोप, परिजनों ने जताई लापरवाही की आशंका Reviewed by PSA Live News on 7:49:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.