रांची से बड़ी खबर: DSPMU में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का बवाल, कॉमर्स डिपार्टमेंट के खिलाफ फूटा आक्रोश—मुख्य द्वार पर तालाबंदी, पुतला दहन
रांची। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आक्रोश उबाल पर है। कॉमर्स विभाग की ओर से अचानक की गई फीस बढ़ोतरी ने अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) दोनों स्तरों के छात्रों में गहरा असंतोष पैदा कर दिया है। इसी मामले को लेकर शनिवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
सुबह से ही कैंपस में तनाव का माहौल था। बड़ी संख्या में जुटे छात्रों ने सबसे पहले कॉमर्स डिपार्टमेंट से रैली की शुरुआत की और पूरे कैंपस में मार्च निकालते हुए कुलपति कार्यालय तक पहुंचे। वहां छात्रों ने फीस वृद्धि वापस लेने की जोरदार मांग की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर तालाबंदी कर दी, जिससे कुछ समय के लिए अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियाँ पूरी तरह ठप हो गईं। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख सुरक्षा कर्मियों को कैंपस में तैनात किया गया।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने कुलपति और कुलसचिव का पुतला दहन भी किया। छात्रों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के, अचानक हजारों रुपये की फीस वृद्धि थोप दी गई है, जो मध्यमवर्गीय और गरीब छात्रों के लिए भारी बोझ है।
छात्र नेता ने कहा:
“DSPMU एक राज्य विश्वविद्यालय है, यहाँ की फीस गरीब और आम छात्रों को ध्यान में रखकर तय होनी चाहिए। लेकिन मौजूदा बढ़ी हुई फीस कई गुना ज्यादा है। हम तब तक आंदोलन जारी रखेंगे जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाती।”
वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, कैम्पस में बढ़ते तनाव को देखते हुए कुलपति कार्यालय इस मामले पर जल्द बैठक बुला सकता है।
फिलहाल विश्वविद्यालय में माहौल तनावपूर्ण है और छात्र अपने आंदोलन को आगे और तेज करने की तैयारी में हैं।
Reviewed by PSA Live News
on
7:35:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: