ब्लॉग खोजें

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व में शामिल होने रांची से 90 श्रद्धालुओं का पहला जत्था पटना साहिब रवाना


रांची। 
रांची स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के 90 श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आज बुधवार, 24 दिसंबर को शाम के समय हटिया रेलवे स्टेशन से तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब के लिए रवाना हुआ। श्रद्धा, उत्साह और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने गुरु नगरी की ओर अपनी यात्रा प्रारंभ की।

इस जत्थे का नेतृत्व इंदर मिढ़ा और रमेश पपनेजा कर रहे हैं। यात्रा से पूर्व सभी श्रद्धालु शाम करीब पांच बजे गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित हुए, जहां अरदास के उपरांत गुरु गोविंद सिंह जी के जयकारे लगाते हुए ऑटो के माध्यम से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचे। पूरे वातावरण में भक्ति, उल्लास और गुरु प्रेम की झलक साफ दिखाई दे रही थी।

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से श्रद्धालुओं की विधिवत विदाई की गई। सभा के अध्यक्ष अर्जुन देव मिढ़ा, सचिव सुरेश मिड्ढा, वरिष्ठ सदस्य हरीश मिड्ढा तथा मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने सभी श्रद्धालुओं को माला पहनाकर शुभकामनाएं दीं और उनकी सुखद व सुरक्षित यात्रा की कामना की।

सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि यह जत्था पटना साहिब में आयोजित श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रभात फेरी, नगर कीर्तन, कवि दरबार, गुरुवाणी कीर्तन तथा प्रकाश पर्व की रात्रि सजने वाले भव्य रैन सवाई दीवान में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रांची से कुल लगभग 600 श्रद्धालु विभिन्न जत्थों के माध्यम से पटना साहिब पहुंचकर प्रकाश पर्व की ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक परंपराओं का साक्षी बनेंगे।

श्रद्धालुओं के ठहरने एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा, इंदर मिड्ढा और रमेश पपनेजा ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना की सेंट्रल कमेटी से समन्वय स्थापित कर पहले ही समुचित इंतजाम सुनिश्चित कर लिए हैं।

मीडिया प्रभारी ने आगे जानकारी दी कि पहला जत्था आज रेल मार्ग से रवाना हुआ है, जबकि दूसरा जत्था गुरुवार को रेल मार्ग से पटना साहिब के लिए प्रस्थान करेगा। तीसरा और अंतिम जत्था शुक्रवार को बस द्वारा रवाना होगा। सत्संग सभा द्वारा सभी श्रद्धालुओं की यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और स्मरणीय बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर रांची सहित पूरे सिख समाज में गहरा उत्साह और भक्ति का वातावरण है, और श्रद्धालु गुरु इतिहास से जुड़कर गुरु की शिक्षाओं को आत्मसात करने के उद्देश्य से पटना साहिब की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व में शामिल होने रांची से 90 श्रद्धालुओं का पहला जत्था पटना साहिब रवाना श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व में शामिल होने रांची से 90 श्रद्धालुओं का पहला जत्था पटना साहिब रवाना Reviewed by PSA Live News on 6:16:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.