रांची। विश्व ध्यान दिवस के पावन अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग स्थित सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन आश्रम में रह रहे दिव्यांग एवं निराश्रितजनों के साथ आत्मिक शांति, मानसिक एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा के संदेश के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल पंडित अरविंद पांडे द्वारा कराए गए एकाग्र ध्यान से हुई। उन्होंने सरल एवं सहज विधि से उपस्थित सभी लोगों को ध्यान की प्रक्रिया करवाई, जिससे आश्रम में एक शांत, पवित्र और ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण बन गया। ध्यान सत्र के दौरान दिव्यांग एवं निराश्रितजनों ने पूरे मनोयोग से सहभागिता की और आत्मिक शांति का अनुभव किया। पंडित पांडे ने बताया कि नियमित ध्यान से मानसिक तनाव कम होता है, आत्मबल बढ़ता है तथा जीवन में संतुलन और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है।आश्रम में प्रतिदिन योगाभ्यास भी कराया जाता है, जिससे यहां निवास कर रहे लोगों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा है। योग और ध्यान को जीवन का अभिन्न अंग बनाकर आश्रम मानव सेवा के साथ-साथ आत्मिक उत्थान का भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने विश्व ध्यान दिवस की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में ध्यान अत्यंत आवश्यक हो गया है। ध्यान न केवल मानसिक शांति प्रदान करता है, बल्कि व्यक्ति को स्वयं से जोड़ने का माध्यम भी बनता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और संवेदना को बढ़ावा देते हैं।कार्यक्रम का समापन सेवा, सद्भाव और मानव कल्याण के संकल्प के साथ हुआ। विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम यह संदेश देता है कि ध्यान और सेवा के माध्यम से समाज के हर वर्ग के जीवन में शांति और आशा का संचार किया जा सकता है।
विश्व ध्यान दिवस पर सेवा, साधना और संवेदना का संगम
Reviewed by PSA Live News
on
9:34:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
9:34:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: