रांची। दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 04 दिसम्बर गुरूवार को महिमामयी मार्गशीर्ष मास की पुण्यमयी पूर्णिमा व्रत के उपलक्ष्य पर आयोजित अनुष्ठान में सामवेद ऋचाओं के गीत ,वाद्य , स्तोत्राणि का पाठ, धूप ,दीप , नैवेद्य, पुष्प ,चंदन , अनुलेपन ,फल निवेदन और हर्षयुक्त हृदय से नीराजन तथा प्रत्येक प्रहर में आरती आदि से भगवान् का मुखोल्लाष किया गया ।
भक्तों को धर्म, अर्थ और काम देनेवाले परमात्मा श्रीवेंकटेश्वर का विश्वरूपदर्शन ,सुप्रभातम, मंगलाशासनम करने के पश्चात् तिरूवाराधन हुआ । फिर मनुष्यों को मुक्ति प्रदान करने वाले श्रीहरि वेंकटेश्वर का दूध ,दधि, हल्दी, चंदन, शहद नारियल पानी , गंगाजलऔर केसर आदि से भक्तिपूर्वक मंत्रोंच्चारण करते हुए महाभिषेक कराया गया।इसके बाद भव्य श्रृंगार निवेदन करके महाआरती हुयी ।फिर सुश्राव्य वेदध्वनियों से महास्तुति की गयी और भगवान् को दधिओदन , सूजी हलवा फल और मेवा का भोग लगाया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मंदिर परिसर खचाखच भरा हुआ था। सबो ने अपने अपने मनोरथों की पूर्ति के लिए पूजा - अर्चना करायी ।
अर्चक : श्री सत्यनारायण गौतम श्री गोपेश आचार्य ,गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने आज के अनुष्ठान को विधिवत् संपन्न कराया ।
अनुष्ठान में सर्वश्री राम अवतार नरसरिया अनूप अग्रवाल प्रदीप नरसरिया रंजन सिंह ओमप्रकाश गाड़ोदिया शम्भुनाथ पोद्दार प्रभाष मित्तल आदि शामिल हुए ।
Reviewed by PSA Live News
on
1:20:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: