ब्लॉग खोजें

मार्गशीर्ष की पूर्णिमा तिथि के अवसर पर वृहदरूप से आयोजन हुआ


रांची। 
दिव्यदेशम् श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में 04 दिसम्बर  गुरूवार को  महिमामयी  मार्गशीर्ष मास की पुण्यमयी पूर्णिमा व्रत के उपलक्ष्य पर आयोजित अनुष्ठान में सामवेद ऋचाओं के गीत ,वाद्य , स्तोत्राणि का पाठ, धूप ,दीप , नैवेद्य,  पुष्प ,चंदन , अनुलेपन  ,फल निवेदन और हर्षयुक्त हृदय से नीराजन तथा प्रत्येक प्रहर में आरती आदि से भगवान् का मुखोल्लाष किया गया । 

भक्तों को धर्म, अर्थ और काम देनेवाले परमात्मा श्रीवेंकटेश्वर का विश्वरूपदर्शन ,सुप्रभातम, मंगलाशासनम करने के पश्चात् तिरूवाराधन हुआ । फिर मनुष्यों को मुक्ति प्रदान करने वाले श्रीहरि वेंकटेश्वर का दूध ,दधि, हल्दी, चंदन, शहद नारियल पानी , गंगाजलऔर केसर आदि से भक्तिपूर्वक मंत्रोंच्चारण करते हुए महाभिषेक कराया गया।इसके बाद भव्य श्रृंगार निवेदन करके महाआरती हुयी ।फिर सुश्राव्य वेदध्वनियों से महास्तुति की गयी और भगवान् को दधिओदन , सूजी हलवा फल और मेवा का भोग  लगाया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से मंदिर परिसर खचाखच भरा हुआ था। सबो ने अपने अपने मनोरथों की पूर्ति के लिए पूजा - अर्चना करायी ।

अर्चक  : श्री सत्यनारायण गौतम श्री गोपेश आचार्य ,गोपेश आचार्य और श्री नारायण दास जी ने आज के अनुष्ठान को विधिवत् संपन्न कराया ।

अनुष्ठान में सर्वश्री राम अवतार नरसरिया अनूप अग्रवाल प्रदीप नरसरिया रंजन सिंह ओमप्रकाश  गाड़ोदिया शम्भुनाथ पोद्दार प्रभाष मित्तल आदि शामिल हुए ।

मार्गशीर्ष की पूर्णिमा तिथि के अवसर पर वृहदरूप से आयोजन हुआ मार्गशीर्ष की पूर्णिमा तिथि के अवसर पर वृहदरूप से  आयोजन हुआ Reviewed by PSA Live News on 1:20:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.