ब्लॉग खोजें

रिम्स में भर्ती लालू से मिले बेटी चंदा और दामाद विक्रम

संपादक -अशोक झा ।
रांची । चारा घोटाले में सजायाफ्ता रिम्स में भर्ती लालू यादव से शनिवार को उनकी बेटी चंदा और दामाद विक्रम ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकली चंदा ने पत्रकारों से बताया कि लालू की तबीयत ठीक नहीं है। थोड़ी देर बात हुई। उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक न होने से वे काफी कुछ बात भी नहीं कर पाए। चंदा ने कहा कि हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है।
रिम्स में भर्ती लालू से मिले बेटी चंदा और दामाद विक्रम रिम्स में भर्ती लालू से मिले बेटी चंदा और दामाद विक्रम Reviewed by PSA Live News on 11:37:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.