ब्लॉग खोजें

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण



रांची। 
श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वाधान में परमहंस भागवत भास्कर श्री श्री 108 संत शिरोमणि स्वामी श्री डॉo सदानंद महाराज जी के सानिध्य मे चल रहा सद्गुरु कृपा अपना घर(सत्य-प्रेम सभागार) श्रीकृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम पुंदाग राँची में स्व० सुरेश पोद्दार की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी संतोष देवी पोद्दार एवं उनके परिवार ने ठंड के मौसम को देखते हुए सदगुरू कृपा अपना घर आश्रम मे रह रहे निराश्रित, मंदबुद्धि, बेसहारा व दीनबंधु प्रभु जी के लिए 35 पीस कम्बल प्रदान कर अपना अमूल्य सहयोग दिये। इस अवसर पर श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने इस पुनीत कार्य के लिए पोद्दार परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दीनबंधु का सेवा में आपके परिवार का भाव सदैव ऐसे ही बना रहे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। तथा आश्रम में ऐसे सेवा कार्यों को समाज के हर वर्ग का सहयोग एवं प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण Reviewed by PSA Live News on 7:39:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.