ब्लॉग खोजें

उपायुक्त ने की साथ परियोजना की समीक्षा

रांची। आज दिनांक 30 मई 2019 को उपायुक्त श्री राय महिमापत रे ने अपने गोपनीय कार्यालय में SATH परियोजना( सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल) की समीक्षा की।

SATH परियोजना( सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग ह्यूमन कैपिटल) नीति आयोग की परियोजना है, जिसके माध्यम से शिक्षा के स्तर के मुख्य संकेतकों जैसे शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों का नामांकन, लर्निंग आउटकम और बीआरपी/सीआरपी के स्कूल भ्रमण की मॉनिटरिंग की जाती है। इससे संबंधित अपलोडेड डेटा की साप्ताहिक समीक्षा की गई, जिसके आधार पर जिले की रैंकिंग की जाती है।

बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपायुक्त श्री राय महिमापत रे के द्वारा SATH परियोजना के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त ने की साथ परियोजना की समीक्षा उपायुक्त ने की साथ परियोजना की समीक्षा Reviewed by PSA Live News on 10:51:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.