धनबाद। CBI ने बीसीसीएल के भालगारो न्यू पिट कोलियरी के डिस्पैच क्लर्क शंभू पासवान को गुरुवार पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए दबोच लिया है। पासवान एरियर बनाने के नाम पर कोलकर्मी दुर्गा भुईयां से रिश्वत ले रहे थे। एरियर भुगतान का कागजात बनाने के लिए क्लर्क ने पांच हजार रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने के कारण कोयलाकर्मी का भुगतान बाधित था। उसने सीबीआइ से शिकायत की। इसके बाद सीबीआइ जाल बिछाया। गुरुवार को दुर्गा रिश्वत की राशि डिस्पैच क्लर्क देते समय सीबीआइ ने दबोच लिया। गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई धनबाद की टीम डिस्पैच क्लर्क को अपने साथ लेकर चली गई। सीबीआइ के अधिकारियों ने बस्ताकोला ऑफिसर क्लब में गिरफ्तार डिस्पैच क्लर्क से पूछताछ की। इस कार्रवाई के बाद कोयला अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप है।
सीबीआइ ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते डिस्पैच क्लर्क को दबोचा
Reviewed by PSA Live News
on
10:48:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:48:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: