पटना। डुमरी कसारी के बूथ संख्या 275 पर घटी है घटना। शिवहर जिला में मतदान जैसी ही शुरू हुआ कि डुमरी कटसरी के बूथ संख्या 275 पर एक सिपाही को बंदूक संभालने के चक्कर में एक पोलिंग अधिकारी को पेट में गोली आर पार हो गई, जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए जिसका इलाज शिवहर सरोजा सीताराम अस्पताल में किया गया तथा चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिवेंद्र किशोर सहायक शिक्षक हैं जो पोलिंग अधिकारी सीतामढ़ी जिले के महुआ गोट बाजीपुर बाजपट्टी निवासी है ।
पोलिंग अफसर को गोली लगी, इलाज के दौरान हुई मौत
Reviewed by PSA Live News
on
10:05:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:05:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: