ब्लॉग खोजें

अनियंत्रित हाईवा पलट कर पुल में लटका, चालक की मौत

सिमरिया।  थाना क्षेत्र के तेतर मोड़ के समीप हरैया पुल में शनिवार की रात्रि एक हाईवा JH-02AE-8273  अनियंत्रित होकर पलट गई । जिससे चालक पुल के नीचे जा गिरा और मौके पर ही  चालक की मौत हो गई। जबकि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक चालक 40 वर्षीय भोला प्रसाद मेहता ,पिता सहदेव मेहता मयूरहंड थाना क्षेत्र के केरी अमझर गांव का रहने वाला था।वहीं सिमरिया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार चालक हजारीबाग के इचाक से ग्रेड 2 पत्थर  लेकर टंडवा जा रहा था। रास्ते में पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कोल वाहन को साइड देने के क्रम में हाईवा अनियंत्रित हो गया और पुल के ऊपर लगे पिलर तोड़ते हुए चक्कर मार हाईवा का आधा हिस्सा पुल में जा लटका जिससे चालक का गेट खुल गया और चालक पुल के नीचे जा गिरा और उनकी मौके पर हीं मौत हो गयी।  सूचना के बाद सिमरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आई।

अनियंत्रित हाईवा पलट कर पुल में लटका, चालक की मौत अनियंत्रित हाईवा पलट कर पुल में लटका, चालक की मौत Reviewed by PSA Live News on 12:31:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.