ब्लॉग खोजें

छीन झपट करनेवाला गिरोह धराया

रांची। राजधानी में आये दिन घट रही चेन और पर्स छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गैंग से निजात दिलाने के लिए रांची पुलिस की एसआईटी ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शेख शैफ, शेख मेहताब और शेख जाबिर शामिल है। पकड़े गए तीनों अपराधी पिठोरिया के चंदवे के रहने वाले है। उक्त जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों अपराधी विभिन्न जगहों में चेन छिनतई का काम करते थे। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। वहीं अन्य लोगों के नाम का भी खुलासा पुलिस के समक्ष किया है। इनलोगों के पास से पुलिस ने छिना हुआ सोने का चेन, मोबाइल, दो बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया है। सिटी एसपी के नेतृत्व में एसआईटी ने छापेमारी कर पकड़ा है। छापेमारी टीम में सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, कोतवाली डीएसपी अजित कुमार विमल, गोंदा थानेदार सपन कुमार महथा, कांके थानेदार विनय कुमार सिंह, ओरमांझी थानेदार श्याम किशोर महतो, पिठोरिया थानेदार विनोद राम समेत अन्य कई थानेदार शामिल है।उक्त जानकारी एस एस पी अनीस गुप्ता ने दी।
छीन झपट करनेवाला गिरोह धराया छीन झपट करनेवाला गिरोह धराया Reviewed by PSA Live News on 12:12:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.