ब्लॉग खोजें

डीजल चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा

फतेहपुर। फ़तेहपुर में महज 16 मिनट में अज्ञात चोरों ने बरौनी इंडियन आयल पाइप लाइन से 5000 हजार लीटर डीजल की चोरी किया था जिसकी सूचना मिले ही घटना स्थल का निरीक्षण के बाद खुलासा के लिए ईमानदार व तेज तर्रार पुलिस कप्तान रमेश कुमार ने स्वाट व सर्विलांस टीम को गठित किया था  सर्विलांस प्रभारी भईया लाल (बीएल सिंह) व स्वाट टीम ने  सर्विलांस की मदद से  बीती रात  कन्नौज से पाइप लाइन पर छेद कर डीजल निकालने की व्यवस्था करने वाले  मिस्त्री सहित फतेहपुर जनपद से चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।

 बरौनी कानपुर डीजल पाइप लाइन हरदौरपुर गांव के समीप 16 मिनट में 5000 से 7000 लीटर अनुमानित डीजल चोरी अज्ञात चोरों ने की जहां कानपुर बउआ इलाहाबाद कंट्रोल रूम में अलार्म बजते विभाग हुआ चौकन्ना आनन फानन में पहुंचे स्थानी पुलिस के साथ कानपुर इलाहाबाद बरौनी के विभागीय अधिकारी मौके में पहुंचे जहां मौके में पहुंचकर जांच-पड़ताल की सूचना पर पुलिस कप्तान रमेश के निर्देश पर स्वाट व सर्विलांस टीम फतेहपुर भी पहुंची जहां बारीकी से जांच पड़ताल करते रहे जानकारों की मानें तो बीते 1 वर्ष पूर्व भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर हो चुकी है अज्ञात चोरों द्वारा दिया गया अंजाम जहां पूर्व में भी हजारों लीटर डीजल चोरी हुई थी जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ था । मामले की जानकारी होते ही विभाग के उप महाप्रबंधक कानपुर कार्यालय पनकी से जांचकर्ता अधिकारी के रूप में शेष नारायण पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि 12: 48 से 12:56 के साथ 1:10 से 1:17 प्रेशर डाउन हुआ था प्रेशर डाउन होते ही अलार्म बजने लगे जहां कानपुर- इलाहाबाद हेड ऑफिस में मौजूद कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया उप प्रबंधक शेष नारायण ने बताया कि मात्र 16 मिनट में ही अज्ञात चोरों द्वारा 5000 से ज्यादा लीटर डीजल चोरी किया गया है इस मामले में दिवाकर श्रीवास्तव इंडियन आयल प्रचलन प्रबंधक की ओर से तहरीर देकर थाना कल्यानपुर पुलिस को जानकारी दी गई थी। मौके पर थानाध्यक्ष कल्यानपुर जे पी उपाध्याय चौकी प्रभारी चौडगरा प्रदीप कुमार यादव व विभाग के अधिकारी पहुंचे थे और गहनता से जांच पड़ताल किया था जिसके बाद ईमानदार व तेज तर्रार पुलिस कप्तान रमेश कुमार ने घटना को अतिशीघ्र खुलासा करने के लिए स्वाट व सर्विलांस टीम को गठित किया आपको बता दें सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सर्विलांस प्रभारी भैया लाल उर्फ बीएल सिंह ने देर रात सर्विलांस की मदद से कन्नौज जनपद से एक प्लंबर को उठाया व कड़ी पूछताछ किया जिसकी निशानदेही पर फतेहपुर जनपद के स्थानीय चार लोगों को पकड़ा है जिनके पास से भारी मात्रा में डीजल चोरी करने की सामग्री व मोटरसाइकिल कुछ मोबाइल भी बरामद हुए हैं आपको बता दें डीजल चोरी की घटना तेज तर्रार पुलिस कप्तान रमेश कुमार की वजह से खुलासा हो पाया उक्त लोगों ने यह भी कुबूल किया है कि इसी स्थान पर बीते वर्ष भी डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था साथ ही जनपद के खागा थाना क्षेत्र से भी पाइप लाइन काट कर डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया था पकडे ना जाने की वजह से चोरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई थी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देने लगे थे लेकिन सर्विलांस प्रभारी भैया लाल के चलते घटना का अनावरण हो पाना संभव हो पाया आज पुलिस कप्तान रमेश कुमार कर सकते हैं डीजल चोरी की घटना का अनावरण ।

पकड़े गए अभियुक्तों का नाम और पता

1- सुरेश सागर पुत्र प्रेम सागर निवासी छिबरामऊ कन्नौज

2- बबुआ सिंह पुत्र पीतांबर सिंह निवासी मौहार फतेहपुर

3- मुन्ना पुत्र भूरा निवासी मौहार फतेहपुर

4- सुरेश पुत्र चंद्रिका निवासी मौहार फतेहपुर

5- राजेश पुत्र रामशरण जाफरगंज फतेहपुर

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से माल बरामदगी

1- दो मोटरसाइकिल जिनसे घूम कर डीजल चोरी करते थे तैयारी

2- डीजल पाइप लाइन कटर जिससे गड्ढा खोदने के बाद करते थे पाइप में छेद

3- पाइप जिसके माध्यम से पाइप लाइन से लगाकर ग्रामों में भरा जाता था डीजल

4- 5 मोबाइल जिनका इस्तेमाल पांचो अभियुक्त करते थे डीजल चोरी के समय।
डीजल चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा डीजल चोरी की घटना का  24 घंटे के अंदर हुआ  खुलासा Reviewed by PSA Live News on 10:07:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.