ब्लॉग खोजें

सड़क दुर्घटना में #दल्हन की मौत,दूल्हा गंभीर

औरंगाबाद। सुबह एक भीषण सड़क हादसे से शुरुआत हुई. सोमवार की रात शादी के बाद आज सुबह दुल्हन को विदाकर ले आ रहे दूल्हे की कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी. हादसे में दुल्हन की मौत हो गयी, जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, #नवीनगर थाना क्षेत्र के #लखनपुर गांव निवासी आल्हा सिंह की इकलौती बेटी नेहा कुमारी के साथ दाउदनगर थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार उर्फ बबलू सोमवार को शादी कर घर लौट रहा था. दूल्हे की गाड़ी जैसे ही अंबा थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर स्थित दोस्ताना होटल के समीप पहुंची कि दूल्हे की गाड़ी एक वाहन से टकरा गयी.

 बता दें कि हादसे के बाद आनन-फानन में दूल्हा-दुल्हन को इलाज के लिए सदर अस्पताल #औरंगाबाद लाया गया, जहां इलाज के क्रम में दुल्हन नेहा कुमारी की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल दूल्हा मौत से जंग लड़ रहा है.

गौरतलब हो कि घटना के बाद से कार का ड्राइवर फरार है. बताया जाता है कि उसे बांह में चोट लगी है. इधर, घटना घटने के बाद दुल्हन और दूल्हे के घर में खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. दुल्हन के घरवालों को सूचना दे दी गयी है।

सड़क दुर्घटना में #दल्हन की मौत,दूल्हा गंभीर सड़क दुर्घटना में #दल्हन की मौत,दूल्हा गंभीर  Reviewed by PSA Live News on 10:08:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.