सरायकेला। 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ धातकीडीह गाँव की महिलाओं ने सरायकेला थाना में मामला दर्ज कराया।आवेदन में दिया है की चार पांच चार पहिया वाहन से लगभग 30 लोग गांव में हथियार लेकर आये और घर मे घुसकर महिलाओं के साथ गलत हरकत करने लगा।सभी गांव के लोग इधर उधर भागने लगे।आवेदन में दिया है कि महिलाओं से दुष्कर्म करने की कोशिश किया।कहा चिलायेगा तो बम से उड़ा देंगे।बहुत देर तक हंगामा करने के बाद जाते जाते मंदिर का ध्वज क्षतिग्रस्त करते गया।आवेदन में दिया है कि चुंकि पहले ही घटना को लेकर सभी पुरुष गांव से पलायन कर गए हैं।मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।महिलाओं ने बताया कि सभी लोग मुंह ढककर आया था।
30 लोग गांव में हथियार लेकर घुसे, महिलाओं से दुष्कर्म करने की कोशिश
Reviewed by PSA Live News
on
10:26:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:26:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: