ब्लॉग खोजें

रिम्स में काम करनेवाले डॉक्टरों की संपत्ति की जांच एसीबी से होगी

संपादक- अशोक झा ।
रांची।  रिम्स के व्यवस्था की समीक्षा बैठक मंत्री रघुवर दास ने की। समीक्षा बैठक में व्यवस्था दुरुस्त करने का मुख्यमंत्री ने कड़ा निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने रिम्स में काम करने वाले डॉक्टरों की संपत्ति की जांच एसीबी से कराने का निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि खराब पड़ने पर एक सप्ताह में मशीनों को करे दुरुस्त,ऐसा नहीं होने पर विभाग के अध्यक्ष पर होगी कार्रवाई। ओपीडी अगले सप्ताह से पेइंग वार्ड में भी चलेगा,रिम्स की सुरक्षा के लिए डीजीपी को निर्देश,डीएसपी या इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को करे नियुक्त,विजिटर बिना पास के नहीं जा सकेंगे अंदर। दलालो पर कार्रवाई करें जो रिम्स परिसर में दिखे उसे गिरफ्तार किया जाए। अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाया जाएगा। उनका पुनर्वास भी करेगी सरकार। साथ ही अवैध दुकानदारों को भी हटाया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, स्वास्थ्य सचिव, रिम्स निदेशक, सहित अन्य अधिकारी हैं मौजूद। कल ही सीएम ने रिम्स का किया था औचक निरिक्षण।

रिम्स में काम करनेवाले डॉक्टरों की संपत्ति की जांच एसीबी से होगी रिम्स में काम करनेवाले डॉक्टरों की संपत्ति की जांच एसीबी से होगी Reviewed by PSA Live News on 10:28:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.