ब्लॉग खोजें

बिहार में फिर गूंजा AK-47 की तड़तड़ाहट ,एक को किया गोलियों से छलनी

बेगूसराय। बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती दी है। यहां अपराधियों ने एक शख्स को AK-47 से भून डाला है. AK-47 से मर्डर के इस सनसनीखेज वारदात के बाद बेगूसराय पुलिस सकते में हैं।

 शराब के धंधे को लेकर हुआ मर्डर

 खबर के मुताबिक जिस शख्स को AK-47 से भूना दिया गया है उसका नाम अमरजीत कुमार है. अमरजीत पहले शराब का धंधा करने के आरोप में जेल से कुछ दिनों पहले ही छुटा था। बताया जा रहा है शराब माफिया अमरजीत पर फिर से शराब का कारोबार करने का दबाव बना रहे थे।

AK-47 से हुआ मर्डर

 अमरजीत के मना करने पर गुरुववार की देर रात 10 की संख्या में आए अपराधियों ने घर पर चढ़कर AK-47 से ताबड़तोड़ गोलियां दागी। इस फायरिंग में अमरजीत को 17 गोलियां लगीं जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मां को तीन गोली लगी है और वो अस्पाताल में नाजुक हालत में भर्ती है। इस वारदात के बाद बेगूसराय दहला हुआ है. जिले में AK-47 की तड़तड़ाहत से हडकंप मचा हुआ है। पुलिस यह समझ नहीं पा रही है कि इस वारदात पर वो कैसे रियेक्ट करे।
बिहार में फिर गूंजा AK-47 की तड़तड़ाहट ,एक को किया गोलियों से छलनी बिहार में फिर गूंजा AK-47 की तड़तड़ाहट ,एक को किया गोलियों से छलनी Reviewed by PSA Live News on 12:02:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.