ब्लॉग खोजें

आयुर्वेद आरोग्य वर्ल्ड द्वारा मंत्री के विशेष आभार पर चुटिया में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन


रांची। आयुर्वेद आरोग्य वर्ल्ड एवं आयुर्वेद न्यूरो हॉस्पिटल कोटा राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 6 जून से 10 जून तक संत कोलम्बस पब्लिक स्कूल, चुटिया, रांची में पांच दिवसीय आयुर्वेद न्यूरो, पंचकर्म एवं मर्म थेरेपी चिकित्सा शिविर सह कार्यशाला आयोजित किया गया है | आज चिकित्सा शिविर सह कार्यशाला के सफल आयोजन हेतु बैठक में आयुर्वेद आरोग्य वर्ल्ड के वीरेंद्र कुमार एवं अविचल सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा की आयुर्वेद आरोग्य वर्ल्ड द्वारा नगर विकास मंत्री सी पी सिंह के विशेष आभार पर हिंदुस्तान के बिभिन्न राज्यों सहित अमेरिका जर्मनी बिट्रेन पोलैंड स्कॉटलैंड इजराइल सिंगापूर मेक्सिको ब्राजील आदि देशो में हजारो रोगियों को ठीक करने के बाद विश्वविख्यात डॉ आर सती, उतराखंड, डॉ मनोज शर्मा, राजस्थान, डॉ शिशिर प्रसाद, गुरुकुल कांगड़ी, उतराखंड, डॉ उत्तम शर्मा, उतराखंड,   परमजीत सिंह कम्बोज, राजस्थान, डॉ सुनील कुमार, राजस्थान, डॉ रमण रंजन, पटना, डॉ संतोष विश्वकर्मा, के साथ डॉ अम्बिका सिंह, डॉ पवन पायक एवं अनुभवी थेरेपिस्ट संतोष कुमार रांची में पहली बार 5 दिवसीय मेगा कैंप लगाकर राज्य एवं दुसरे पड़ोसी राज्य से आये कष्टसाध्य, गंभीर एवं जटिल रोग से पीड़ित लोग का सफलतापूर्वक इलाज किया जायेगा |
      बैठक कहा गया की आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर में जन्मजात अंधे गूंगे एवं बहरे बच्चो का नि:शुल्क इलाज के साथ आँख, कान व गले की व्याधियो को दूर करने सहित कमर, बदन, गर्दन, घुटनों एवं जोड़ो के दर्द, लकवा, सर्वाइकल स्पोंडीलिटिस, स्लिप डिस्क (एल 1 से एल 5, नस का हड्डियों में फंसना, हड्डी का टेढ़ापन, आर्थराइटिस, पार्किंनसंस, शुगर, शुरुवाती कैंसर, साईनस, माईग्रेन, बबासीर, फिसर आदि रोगों का सफलता पूर्वक इलाज एवं आयुर्वेद की 6000 साल पुराणी चिकित्सा पद्धति से आधुनिक जीवन में असाध्य गम्भीर एवं कष्टदायक पीड़ा से कैसे राहत पाया जाये इसपर कार्यशाला किया जायेगा | शिविर में आने के लिए 8102283603 एवं 9931103403 सम्पर्क किया जा सकता है | चिकित्सा शिविर को सफल बनाने की इस बैठक में विरेन्द्र कुमार, अविचल सिंह, नवीन पाठक, संतोष कुमार, रश्मि नवीन टोप्पो एवं डॉ अम्बिका सिंह उपस्थित थे |        
आयुर्वेद आरोग्य वर्ल्ड द्वारा मंत्री के विशेष आभार पर चुटिया में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुर्वेद आरोग्य वर्ल्ड द्वारा मंत्री के विशेष आभार पर चुटिया में पांच दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन Reviewed by PSA Live News on 9:14:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.