ब्लॉग खोजें

राँची, धनबाद और जमशेदपुर में आई एस बी टी बनेंगे , जो पी पी पी मोड पर कार्य करेंगे

संपादक - अशोक कुमार झा ।
रांची। झारखंड नगर विकास एवं सड़क परिवहन विभाग के द्वारा इन्वेस्टर्स   समिट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास एवं सड़क परिवहन मंत्री सी पी सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव अजय कुमार ने झारखंड में रांची, जमशेदपुर और धनबाद में आई एस बी टी बनाने के लिए पी पी पी मोड पर काम करने के लिए इन्वेस्टर्स को आगे आने को कहा। 
धनबाद के मेयर अजय कुमार अग्रवाल ने धनबाद में आई एस बी टी बनाने के राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया तथा वहाँ होने वाली किसी भी दिक्कतों के लिए हर तरह से अपनी मदद करने का आश्वासन दिया।
मंत्री सी पी सिंह ने विभाग के अधिकारियों से अपने अपनी पालिसी को थोड़ा लचीलापन लाने को कहा, जिससे इन्वेस्टर्स हमारे साथ काम करने को ज्यादा उत्साहित हो।
कार्यक्रम में कुछ इन्वेस्टर्स के इस प्रोजेक्ट के दौरान बैंक लोन की संभावना के बारे में सवाल किया, जिसका जवाब नगर विकास सचिव व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि ने दिया।
आई आई डी सी के वर्षा पांडेय ने जमशेदपुर के विकास परियोजना पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इन सारे परियोजनाओं के क्रियानयन में 1850 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया गया।
गुजरात से आये इन्वेस्टर्स ने भी सरकार से अपनी फाइनेंसियल पालिसी का खुलासा करने का आग्रह किया, जिसे  नगर सचिव द्वारा बाद में इसपर चर्चा करने की बात कहा गया।



राँची, धनबाद और जमशेदपुर में आई एस बी टी बनेंगे , जो पी पी पी मोड पर कार्य करेंगे राँची, धनबाद और जमशेदपुर में आई एस बी टी बनेंगे , जो पी पी पी मोड पर कार्य करेंगे Reviewed by PSA Live News on 4:31:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.