नयी दिल्ली। झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में तबरेज नामक एक युवक की हुई माॅब लिंचिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से हम बेहद दुःखी हैं और ऐसे अपराध के दोषी को अधिकतम सजा दी जानी चाहिए, लेकिन किसी को झारखंड को बदनाम करने का अधिकार नहीं है.उन्होंने विपक्ष के द्वारा इस मुद्दे पर राजनीति किए जाने की निंदा की. प्रधानमंत्री मोदी ने माॅब लिंचिंग की लेबलिंग झारखंड पर किए जाने की आलोचना की.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि झारखंड की माॅब लिंचिंग से मैं बेहद दुःखी हूं, इसके दोषियों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए, पर राज्यसभा में कुछ लोगों ने झारखंड को माॅब लिंचिंग का हब बताया, क्या यह उचित है.उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों वे एक राज्य को अपमानित कर रहे हैं. हममें किसी को झारखंड को बदनाम करने का हक नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा का जवाब देते हुए कहा. तबरेज की सरायकेला जिले के एक गांव में 18 तारीख को चोरी के आरोप में कुछ युवकों ने पिटाई की थी और फिर इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसे भीड़ ने जय श्री राम एवं जय हनुमान के नारे लगाने को मजबूर किया. इस मामले में एक एफआइआर दर्ज कर ली गयी है और मुख्य आरोपी सहित कई को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर भाजपा, आरएसएस एवं केंद्र की मोदी व राज्य की रघुवर सरकार विपक्ष के निशाने पर है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के चर्चा का जवाब देते हुए कहा. तबरेज की सरायकेला जिले के एक गांव में 18 तारीख को चोरी के आरोप में कुछ युवकों ने पिटाई की थी और फिर इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसे भीड़ ने जय श्री राम एवं जय हनुमान के नारे लगाने को मजबूर किया. इस मामले में एक एफआइआर दर्ज कर ली गयी है और मुख्य आरोपी सहित कई को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना को लेकर भाजपा, आरएसएस एवं केंद्र की मोदी व राज्य की रघुवर सरकार विपक्ष के निशाने पर है।
किसी को झारखंड को बदनाम करने का हक नहीं:प्रधानमंत्री
Reviewed by PSA Live News
on
10:35:00 am
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
10:35:00 am
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: