ब्लॉग खोजें

टेलीकांफ्रेंसिंग से सुनी जाएंगी बिजली विभाग से सबंधित शिकायतें और सुझाव

लातेहार। लातेहार जैसे जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बिजली की समस्या आम बात है।बरसात में तो ये समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है।ट्रांसफार्मर का जलना, बिल में गड़बड़ी,लोड शेडिंग,अनियमित बिद्युत की आपुर्ति जैसी समस्याओं के निष्पादन के लिए 👉बिद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शनिवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक जनसंपर्क कार्यालय लातेहार में रहेंगे।उनसे मोबाइल नंबर 7091630048 पर इस दौरान संपर्क स्थापित कर अपनी बातों को रखा जा सकता है। साथ ही बिद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी वे जानकारी देंगे।लोगों से अपील है कि इस मौके का लाभ उठाया जाय।

टेलीकांफ्रेंसिंग से सुनी जाएंगी बिजली विभाग से सबंधित शिकायतें और सुझाव टेलीकांफ्रेंसिंग से सुनी जाएंगी बिजली विभाग से सबंधित शिकायतें और सुझाव Reviewed by PSA Live News on 10:37:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.