राँची।एनआरएचएम के तहत बहाल एएनएम /जीएनएम अनुबंध कर्मचारी का धरना प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा ,राज्य के सभी जिलों ,प्रखण्डों में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित हो रही है । राज्य के सभी उपकेन्द्र जहाँ अनुबंध एएनएम कार्यरत है वहाँ स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह से ठप पड़ गई है। स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी जी ने कहा है कि एएनएम जीएनएम जबरदस्ती कर रही है,उन्हीं के अनुसार नियुकित नियमावली बनाई गई है ,पर ऐसा कुछ नही है सरकार ने हम पर दबाव डालकर यह नियुकित नियमावली केबिनेट से पारित कराया है,एंव सरकार हमारे साथ टाल मटोल की नीति अपना रही हैं,और हमारा समय बर्बाद कर रही है। संघ की प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा है कि दिनांक 01.7.19 को राजभवन से शहीद चौक रॉची तक आक्रोश पूर्ण रैली निकाल कर माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी का पुतला दहन किया जायेगा,तथा 02.7.19 को डोरण्डा नेपाल हाउस का घेराव किया जायेगा।इस पर भी सरकार कुछ नहीं करती है तो हमारा आन्दोलन और उग्र हो जाएगा। धरना स्थल पर झारखण्ड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शरण सिंह,जीतवाहन उरॉव,सिद्धेश्वर सिंह,सुशीला तिग्गा,झारखण्ड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ की कोषाध्यक्ष अनिताकच्छप,प्रेमा बाडा,अंजना मिज,रोशनी टेाप्पो,वंदना राय,मीनू कच्छप,सीता कुजूर,कलावती कच्छप,वीणा कुमारी,अनुपम शर्मा इत्यादि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुई।
एएनएम, जीएनएम अनुबंध कर्मचारी का धरना प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी, स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित
Reviewed by PSA Live News
on
11:42:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:42:00 pm
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं: