ब्लॉग खोजें

शहर के 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर बुधवार सुबह 10 बजे तक अस्थाई प्रतिबंध

जयपुर। सम्भागीय आयुक्त श्री केसी वर्मा ने एक आदेष जारी कर जयपुर पुलिस कमिष्नरेट के तहत 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं 2जी/3जी/4जी डाटा (मोबाइल इंटरनेट), इंटरनेट सर्विसेज, बल्क एसएमएस/एमएमएस, वॉटस एप, फेसबुक, ट्विटर तथा अन्य सोषल मीडिया सेवाएं जो इंटरनेट सर्विस प्रोवाईडर (वॉइस कॉल एव ब्रॉडबैंड इंटरनेट के अलावा) द्वारा प्रदान की जाती है, उन पर 02 जुलाई 2019 को दोपहर 2 बजे से 03 जुलाई 2019 को प्रातः 10 बजे तक अस्थाई प्रतिबंध लागू किया है।
सम्भागीय आयुक्त श्री केसी वर्मा ने बताया कि यह अस्थाई प्रतिबंध रामगंज, गलता गेट, माणक चौक, सुभाष चौक, ब्रह्ममपुरी, नाहरगढ़, कोतवाली, संजय सर्किल, शास्त्रीनगर, भट्टा बस्ती, लाल कोठी, आदर्ष नगर व सदर थाना क्षेत्रों में लगाया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों को इस आदेष की पालना करने एवं अवहेलना नही करने के निर्देष दिए है। यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधात्मक आदेषों का उल्लघन करेगा तो उसे सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा।
 शास्त्री नगर थाने के ठीक सामने इंद्रा वर्मा कॉलोनी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने किया हमला, सभी गाड़ियों के काँच तोड़े, पत्थरबाज़ी की, मारा और हमले किए।
शाम 9 बजे बेहद भड़काऊ नारे लगाते गुज़री उन्मादी भीड़। पूलीस कंट्रोल में सूचना दी गयी । कोई कार्यवाही तब नहीं की गयी। रात 12 के आस पास भीड़ लौटी और किया हमला।
सभी निवासी दहशत में और आक्रोश में भी।
शहर के 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर बुधवार सुबह 10 बजे तक अस्थाई प्रतिबंध शहर के 13 थाना क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर  बुधवार सुबह 10 बजे तक अस्थाई प्रतिबंध Reviewed by PSA Live News on 10:52:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.