ब्लॉग खोजें

US पढ़ने गए भारतीय छात्र वापस लौटने को मजबूर, स्टूडेंट वीजा पर भी रोक लगाने का ऐलान

नई दिल्ली । अमेरिका की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले भारत समेत अन्य देशों के हजारों छात्र-छात्राओं  को वापस लौटना पड़ सकता है।अमेरिका में F-1 या M-1 स्टूडेंट वीजा के आधार पर पढ़ने वाले छात्रों को अपने देश वापस लौटना होगा अगर उनके स्कूलों में महामारी के कारण केवल ऑनलाइन क्लासेज के संचालन का प्रावधान लागू हो जाता है।अमेरिका की फेडरल इमिग्रेशन ऑथोरिटी ने ऐलान किया है कि यहां डिग्री कर रहे दूसरे देशों के छात्रों को अपने देश लौटना होगा।कोरोना वायरस की महामारी का हवाला देते हुए ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम में अनेकों बदलाव किए है। 22 जून को इसने L-1, H-1B, H-2B और  J-1 वीजा पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया था और अब स्टूडेंट वीजा पर भी रोक लगाने का फैसला कर दिया है।दरअसल,कोविड-19 के कारण वहां फैली महामारी के संकट से बचने के लिए अमेरिका की यूनिवर्सिटी अब ऑनलाइन क्लास का प्रावधान करने को लेकर विचार कर रही है।बता दें कि दुनिया भर के संक्रमित देशों में सबसे पहला नंबर अमेरिका का है।इमिग्रेशन एंड कस्टम एनफोर्समेंट (ICE) की ओर से सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि 2020 सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन क्लास का प्रावधान किए जाने की संभावना है इसलिए दूसरे देशों से आए विद्यार्थियों को यहां रहने की आवश्यकता नहीं।

US पढ़ने गए भारतीय छात्र वापस लौटने को मजबूर, स्टूडेंट वीजा पर भी रोक लगाने का ऐलान US पढ़ने गए भारतीय छात्र वापस लौटने को मजबूर, स्टूडेंट वीजा पर भी रोक लगाने का ऐलान Reviewed by PSA Live News on 10:30:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.