उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त ने की समाज कल्याण विभाग की समीक्षा, रातू एवं सदर सीडीपीओ को सख्त चेतावनी
सम्पादक - अशोक कुमार झा ।
राँची । आज उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन एवं उप विकास आयुक्त रांची श्री विशाल सागर द्वारा समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, जिला के सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा
बैठक में उपविकास आयुक्त श्री विशाल सागर द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण ट्रैक्टर, पूरक पोषाहार, एमटीसी से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।
एक सप्ताह में लक्ष्य अनुरुप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश
बैठक के दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपविकास आयुक्त श्री विशाल सागर ने संबंधित योजनाओं में कम उपलब्धि पाए जाने वाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि गंभीरता से कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्त कर सूचित करें।
मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की समीक्षा करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि योग्य लाभुकों को योजना का लाभ सुनिश्चित करायें। उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय में लंबित आवेदनों को 2 दिन के अंदर जिला कार्यालय भेजने का निर्देश दिया।
रातू एवं सदर सीडीपीओ को सख्त चेतावनी
बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रातू एवं सदर विलंब से पहुंचीं, जिस पर उन्हें डीडीसी द्वारा सख्त चेतावनी दी गयी। उन्हें अगली बैठक में समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: