ब्लॉग खोजें

IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल एक घंटे के लिए ब्लॉक


 सम्पादक - अशोक कुमार झा । 

रांची । ट्विटर ने IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल शुक्रवार सुबह एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया। इसकी वजह ये बताई गई कि उन्होंने अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है। हालांकि बाद में ट्विटर ने चेतावनी देते हुए रविशंकर प्रसाद का हैंडल फिर से खोल दिया।

रविशंकर प्रसाद ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है, 'दोस्तो! आज बहुत अजीब घटना हुई। ट्विटर ने मेरे अकाउंट को एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया।' प्रसाद ने पहले देसी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट कू के जरिए और फिर ट्विटर के जरिए यह जानकारी शेयर की है।


IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल एक घंटे के लिए ब्लॉक  IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का हैंडल एक घंटे के लिए ब्लॉक Reviewed by PSA Live News on 10:44:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.