पत्रकार चन्द्र प्रताप प्रजापति की रिपोर्ट
सिंगरौली (जमुना सोनी)। बैढन जिला मुख्यालय से नजदीक राजीव वार्ड क्र. 39 (जिलानी मोहल्ला आइडिया टावर के पास) स्थित मरहूम अहमद अली मुल्ला कबाड़ी के पुत्र महफूज अली ने बताया कि टाटा सफारी क्र. MP66 C 3981 वाहन हमारा है और वही शेखर झा की टाटा इंडिका कार क्र MP 53 CA 3283 दोनों वाहन एक साथ घर के पास रोजाना की तरह रात में खड़ी होती थी और आज बीती रात लगभग 2:00 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा जला दिया गया जो जलकर खाक हो चुका है और जलती हुई वाहन को बुझाने हेतु बालू पानी का उपयोग किये जो बचा नही पाये धधक कर जल गयी ।
घर के सामने खड़ी टाटा सफारी और इंडिका कार दो वाहन जलकर हुये खाक, बना जांच का विषय
Reviewed by PSA Live News
on
11:52:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: