ब्लॉग खोजें

🌿 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संदीप विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम 🌿


संवाददाता – सुजीत मिश्र

 मधुबनी । 5 जून 2025  पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने एवं हरियाली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संदीप विश्वविद्यालय, सिजौल (मधुबनी) में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

     कार्यक्रम की शुभ शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर की गई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

 


   🌱 मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा - “वृक्ष पृथ्वी के फेफड़े हैं। इनकी रक्षा करना हम सबका नैतिक एवं सामाजिक दायित्व है। केवल वृक्ष ही वह माध्यम हैं जो हमें शुद्ध वायु, वर्षा और हरियाली प्रदान करते हैं।”

      कार्यक्रम का दूसरा सत्र गोष्ठी एवं अभिभाषण को समर्पित रहा, जिसमें अनेक विद्वान वक्ताओं ने पर्यावरणीय चुनौतियों और समाधान पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।


इस अवसर को विशेष बनाने हेतु डॉ० ज्योतिन्द्र कुमार पाठक, डॉ० विधान चन्द्र चौधरी, प्रो० आनंद कुमार चौधरी, प्रो० सुजीत कुमार मिश्र, डॉ० उमाकर ठाकुर, प्रो० विमल कुमार, प्रो० राकेश रंजन, प्रो० प्रत्यूष नंदन सहित विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण गरिमामयी रूप से उपस्थित रहे।

     कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और संकल्प के साथ किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने यह वचन दिया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी और भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहेंगे।

🌏 हरित पृथ्वी, सुरक्षित भविष्य यही हमारा संकल्प है। 🌳

🌿 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संदीप विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम 🌿 🌿 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संदीप विश्वविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम 🌿 Reviewed by PSA Live News on 9:06:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.