
रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश/सिंगरौली। जिले के सरई थाना अन्तर्गत सरईटोला में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
मिली जानकारी अनुसार के अनुसार मृतक का नाम भगवानदास जायसवाल सा.कोनी थाना सरई का बताया जा रहा है , जहां ये युवक ने हाईवोल्टेज वाले टावर के खंभे में चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं इस घटना की सूचना जैसे ही सरई पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु अस्पताल सरई में शव को भेज दिया है। वहीं उक्त मामले की जांच सरई पुलिस के द्वारा की जा रही है।
सरई थाने इलाके में युवक ने लगाई फांसी,कारण अज्ञात सरई थाना का मामला
Reviewed by PSA Live News
on
11:51:00 pm
Rating:
Reviewed by PSA Live News
on
11:51:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: