गुणवक्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य करें पूर्ण - श्री मीना।
रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश/सिंगरौली। राष्ट्रीय राज्यमार्ग एनएच 39 सीधी सिंगरौली के चल रहें निर्माण कार्य का कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से भ्रमण कर चल रहें निर्माण कार्योंं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित सहायक महाप्रबंधक एमपीआरडीसी एवं संबंधित निर्माण के संविदाकार को इस आषय के निर्देष दिये कि चल रहें निर्माण कार्य गुणवक्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराये जाये तथा बरगवाँ से लेकर खनहना बैरियर तक चल रहें निर्माण कार्य में गति लावें। कलेक्टर ने यह भी निर्देष दिया कि देवसर क्षेत्रांतर्गत सजहर घाटी में जो धूल उड़ती है ऐसे स्थलों पर पानी का छिड़काव कराया जाए। तथा सड़क निर्माण करते समय यातायात अवरूद्ध न हो । चले रहें निर्माण स्थलों पर व्यवस्था कराया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि गोपद नदी पुलिया के निर्माण में गति लायें साथ ही मार्ग में पड़ने वाले पुल पुलियाओं का शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। गुणवक्ता में कमी पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जावेगी। इस अवसर पर एमपीआरडीसी के सहायक महाप्रबंधक समीर गोहर एवं संविदाकार उपस्थित रहें।
Reviewed by PSA Live News
on
11:46:00 pm
Rating:


कोई टिप्पणी नहीं: