ब्लॉग खोजें

एनसीसी के अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल रांची में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन

 


रांची ।
19 झारखण्ड बटालियन एन0सी0सी0, रांची के अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल रांची में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। कल 28 नवम्बर को 19 झारखण्ड बटालियन एन0सी0सी0, रांची के तत्वाधान में कम्पनी न0 2/19 द्वारा डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में एन0सी0सी0 दिवस मनाया जाना हैं इसके पूर्व 27 नवम्बर को यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। 


इस रक्त्दान शिविर में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के 150 एन0सी0सी0 कैंडेटों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें कर्नल एच के पाठक एवं 60 कैडेटों ने अपना रक्तदान किया। डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 पदाधिकारियों लेफ्टिनेंट गणेश चन्द्र बास्के की देख-रेख में रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।


रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के अधिकारीगण एवं 19 झारखण्ड बटालियन एन0सी0सी0, रांची के कमांडिग ऑफिसर कर्नल एच के पाठक और सैनिक/असैनिक कर्मचारी उपस्थित थे।


एनसीसी के अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल रांची में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन एनसीसी के अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल रांची में रक्त दान शिविर का हुआ आयोजन Reviewed by PSA Live News on 11:19:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.