ब्लॉग खोजें

पत्थर लदा हाइवा ने मारा मोटरसाइकिल में टक्कर चालक व बच्ची घायल


सिमरिया ।  थाना क्षेत्र के डाडी स्कूल के समीप चेकनाका के पास पत्थर लदा हाइवा JH02AW 8899 ने  मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे युवक व बच्ची घायल हो गया। जहां चालक का बायां हाथ टूट गया वहीं छोटी से बच्ची का भी हाथ टूट गया। दोनों का स्थिति गंभीर है। घायल युवक टंडवा थाना क्षेत्र के लेम्बुआ गांव के सुरेश राणा के पुत्र विजय राणा व घायल के  घायल बच्ची भगिनी  है। जानकारी के अनुशार घायल युवक अपनी भगनी को मोटरसाइकिल में बैठा कर  घर से सिमरिया की ओर आ रहा था। इसी बीच डाडी स्कूल के नाका के पास पहुंचते हीं अनियंत्रित हाइवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया जिससे युवक और बच्ची घायल हो गया ।सिमरिया पुलिस को सुचना मिलते हीं  घटना स्थल पहुंच दोनों घायलों को अपने वाहन में  रेफरल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हजारीबाग रेफर कर दिया है।



पत्थर लदा हाइवा ने मारा मोटरसाइकिल में टक्कर चालक व बच्ची घायल  पत्थर लदा हाइवा ने मारा मोटरसाइकिल में टक्कर चालक व बच्ची घायल Reviewed by PSA Live News on 12:59:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.