मजदूरी मांगने पर हाथ काटने वाले के खिलाफ भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा ज्ञापन
रवि प्रसाद प्रजापति की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश/सिंगरौली। ज्ञापन में उल्लेख किया है किअशोक साकेत द्वारा मजदूरी का पैसा मांगने पर कथित अपराधी थाना सिरमौर ग्राम पड़री जिला रीवा ने तलवार से उसका हाथ काट डाली ,जो अत्यंत ही हृदय विदारक घटना है। माननीय यह आखिर कैसा समय आ रहा है, जो शोषित समाज के साथ इस तरह का सलूक किया जा रहा है जो बहुत ही चिंतनीय है। ऐसे में उक्त मामला को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। जिससे किसी शोषित समाज के मजदूर को उसकी मजदूरी मांगने पर इस तरह का जघन्य अपराध करने के लिए कोई भी आरोपी हिम्मत न जुटा सके।
सामाजिक संगठनों ने पीड़ित मजदूर अशोक साकेत को ₹2500000 की सहायता राशि दिलाए जाने की मांग किया है ज्ञापन सौंपने वालों में मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के विधिक सलाहकार एवं डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ के रीवा संभाग अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार साकेत ,अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा,पिछड़ा शोषित समाज स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष संजय वर्मा ,जिला महासचिव उमेश कुमार साकेत ,गंगा प्रसाद साह एडवोकेट, श्याम सुंदर साह एडवोकेट, मन्नान खान एडवोकेट, प्रदीप रजक एडवोकेट, विद्या प्रसाद साह एडवोकेट, शिव शंकर वर्मा एडवोकेट, भगवान आश्रय नामदेव, द्वेष गुर्जर आदि लोग उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा ।
Reviewed by PSA Live News
on
9:10:00 pm
Rating:



कोई टिप्पणी नहीं: