झारखंड पुलिस को आईसीजेएस पोर्टल के तहत पुलिस डोमेन के उत्कृष्ट क्रियान्यवन एवं उपयोग के लिए पुरस्कृत किया गया
रांची । राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो,गृह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा दिनांक- 16.12.2021 से 17.12.2021 तक सी०सी०टी०एन०एस० एंड आई०सी०जे०एस० विषय पर दो दिवसीय ऑनलाईन कांफ्रेस का आयोजन किया गया । इस ऑनलाईन कांफ्रेंस में देश भर के राज्यों के सी०सी०टी०एन०एस० एवं आई०सी०जे०एस०के नोडल पदाधिकारियों के साथ - साथ, अन्य वरीय पुलिस अधिकारी तथा कर्मियों ने भाग लिया । कांफ्रेंस का उद्घघाटन श्री अजय कुमार मिश्रा , गृह राज्य मंत्री भारत सरकार ने किया ।
इस कांफ्रेंस में झारखंड पुलिस को आई०सी० जे० एस० पोर्टल के तहत पुलिस डोमेन के उत्कृष्ट क्रियान्यवन एवं उपयोग के लिए तेलंगाना के साथ संयुक्त रूप से देश भर में तृतीय स्थान पर रहने के लिए श्री अजय कुमार मिश्रा , गृह राज्य मंत्री , भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रथम स्थान महाराष्ट्र एवं द्वितीय स्थान मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ । व्यक्तिगत पुरस्कारों के श्रेणी में धनबाद जिला बल के अवर निरीक्षक अजय कुमार यादव , गढ़वा जिलाबल के आरक्षी नीरज कुमार पांडेय एवं रेल जमशेदपुर जिला बल के सुशील कुमार महतो को, श्री अजय कुमार मिश्रा गृह सचिव ,भारत सरकार द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । कांफ्रेंस में पुलिस मुख्यालय में कार्यरत अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार द्वारा ट्रेनिंग मैनेजमेंट सिस्टम एप्लिकेशन का प्रजेंटेशन दिया गया जिसे कांफ्रेंस में उपस्थित देश भर के वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया तथा इस माडल को दूसरे राज्यों में क्रियान्वित करने का परामर्श दिया गया । झारखंड राज्य से उपरोक्त कांफ्रेंस में श्री प्रभात कुमार , पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक चितरंजन मिश्रा , अवर निरीक्षक, रमेश भारती , अवर निरीक्षक, सुमित बारला , सहायक अवर निरीक्षक, प्रभात कुमार , सहायक अवर निरीक्षक, रविन्द्र कुमार के साथ प्रेमरंजन, डाटा सेन्टर ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया ।
कोई टिप्पणी नहीं: