रांची । विधानसभा अध्यक्ष डा रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि वर्तमान और आने वाले समय के लिए अच्छा है. सदन की मर्यादा को तोड़ने के आरोप में सदस्य मनीष जायसवाल को सदन के शेष अवधि के लिए निलंबित किया जाता है. सीपी सिंह ने इस कारवाई का विरोध किया गया. उन्होंने कहा कि मनीष जायसवाल ने जनता की बात को रखे हैं. सदन नियम-कानून से चलता है, भावना से नहीं. आप बताएं कि किस नियम के तहत उन्हें निलंबित किया है. सदन के अंदर भावना नहीं चलनी चाहिए. मनीष जायसवाल को अगर निलंबित करते हैं तो हमलोगों सभी को निलंबित करें. मनीष जायसवाल ध्यानकार्षण प्रोसोडिंग के पेपर फाड़ा था. सदन शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने मनीष जायसवाल पर कारवाई करने की मांग की थी।
विधायक मनीष जायसवाल सदन के शेष कार्यवाही से हुए निलंबित, सीपी सिंह ने किया विरोध
Reviewed by PSA Live News
on
8:27:00 pm
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: