ब्लॉग खोजें

ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सत्संग आश्रम के अनुयायियों से ऑनलाइन जुड़ने का किया गया आग्रह

 


देवघर ।
आज सत्संग आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार यादव एवं सत्संग आश्रम के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस दौरान कोरोना संक्रमण के खतरे व संभावित ऑमिक्रॉन को लेकर सत्संग आश्रम की ओर से सभी अनुयायियों से आग्रह किया गया है कि सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए अपने घरों से ही ऑनलाईन माध्यम से 26.12.2021 को पारलौकिक कार्यक्रम से जुड़े। इस हेतु आश्रम द्वारा ऑनलाईन लिंक भी जारी किया जायेगा, ताकि अनुयायी अपने घरों से ही लिंक के माध्यम से जुड़ सके।


इसके अलावे बैठक के दौरान इस दिशा में पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था विधि व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।


बैठक के दौरान जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, हेडक्वाटर डीएसपी श्री मंगल सिंह जामुदा आदि उपस्थित थे।


ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सत्संग आश्रम के अनुयायियों से ऑनलाइन जुड़ने का किया गया आग्रह ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सत्संग आश्रम के अनुयायियों से ऑनलाइन जुड़ने का किया गया आग्रह Reviewed by PSA Live News on 8:18:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.