ब्लॉग खोजें

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी जी का हिन्दू धर्म व ब्राह्मणों के प्रति की गई टिप्पणी निदंनीय व दुर्भाग्यपूर्ण -नितीश मिश्रा


 संवाददाता - राजेश राज । 

पटना । बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा हिन्दू धर्म और ब्राह्मणों के प्रति की गई टिप्पणी पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक नितीश मिश्रा ने कड़ी प्रतिकृया व्यक्त किया है । उन्होने कहा कि उनकी ऐसी द्वेषपूर्ण टिप्पणी से जनमानस आहत है। इस तरह के बयान समाज के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं। हम सबों का यह प्रयास होना चाहिए कि समाज को जोड़कर एक साथ रखा जाए और विकास के मूलमंत्र पर ध्यान देते हुए बिहार को देश के अग्रणी राज्य के रुप में स्थापित किया जाए।

उन्होने ने कहा कि समाज में जनप्रतिनिधि की भूमिका बेहद व्यापक और महत्वपूर्ण है। जनप्रतिनिधि का आचरण और उनके बयान समाज को एक दिशा देने का कार्य करते हैं। श्री जीतन राम मांझी जी स्वयं बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रह चुके हैं और ऐसे में समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। आज जब भारत एकजुट होकर पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है तो ऐसे समय में राजनेताओं को इस तरह के बयान से समाज को बांटकर अपने स्वार्थ को सिद्ध करने का प्रयास कतई नहीं करना चाहिए । अपितु सबों को मिलकर डेवलपमेंट पॉलिटिक्स "विकास की राजनीति" करनी चाहिए। इस तरह के बयान एक सभ्य समाज में कतई स्वीकार्य नहीं हैं। हमारे संस्कार भी समरसता और एकजुटता का आह्वान करते हैं।
उन्होने कहा कि 40 वर्षों से अधिक का सार्वजनिक जीवन बिताने के बाद भी श्री जीतन राम मांझी जी इस तरह का बयान दे रहे हैं जो कि निश्चित ही बेहद शर्मनाक है। उन्हें कोई भी बयान देने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके किसी भी बयान से समाज में विद्वेष का प्रसार न हो और इसका कोई गलत संदेश लोगों तक न जाये।
उनका यह बयान समाज के प्रत्येक जाति व वर्ग के व्यक्ति के लिए दुःखद और अस्वीकार्य है। उनके बयान से बिहार का हर व्यक्ति आहत है। मैं उनके इस बयान की कड़ी शब्दों में निंदा करता हूँ।

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी जी का हिन्दू धर्म व ब्राह्मणों के प्रति की गई टिप्पणी निदंनीय व दुर्भाग्यपूर्ण -नितीश मिश्रा पूर्व मुख्यमंत्री मांझी जी का हिन्दू धर्म व ब्राह्मणों के प्रति की गई टिप्पणी निदंनीय व दुर्भाग्यपूर्ण -नितीश मिश्रा Reviewed by PSA Live News on 9:02:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.