संवाददाता - सुजीत कुमार मिश्रा ।
मधुबनी । संदीप फाउंडेशन के श्री राम पॉलिटेक्निक में बुधवार को संस्थान के प्राचार्य श्री संजय झा की अध्यक्षता में "आजादी के अमृत महोत्सव" के अंतर्गत एक 'टेक्निकल क्विज प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० संजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० दिवाकर कुमार ने किया । मैकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० मनीष कुमार झा कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। प्रो० रवि कुमार के समन्वयन में क्विज प्रतियोगिता में श्री राम पॉलिटेक्निक के चारों विभाग के छात्रों ने हिस्सा लिया । संस्थान के सिविल डिपार्टमेंट के छात्र प्रिंस कुमार सबसे अब्बल आए, वही सिविल डिपार्टमेंट के ही द्वितीय विजेता के रूप में मोहम्मद विक्की आलम ने बाजी मारी। मैकेनिकल के छात्र आदर्श कुमार ने प्रथम एवं मनोज कुमार ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के छात्र शैलेश कुमार ने प्रथम एवं राम मगन ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किए। पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष के छात्र अमन कुमार ने प्रथम पुरस्कार तथा गौतम कुमार ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किए। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डॉ० राजीव कुमार एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० दिवाकर कुमार के द्वारा संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष के सहयोग से किया गया।
मुख्य अतिथि ने सफलतम जीवन में 'क्विज प्रतियोगिता' के महत्व को बताते हुए कहा कि, इससे छात्रों में प्रतिभा को प्रदर्शित करने की क्षमता का विकास होता है। सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि ने कहा कि, पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी छात्र-जीवन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के योग्य बनेंगे।
संस्थान के प्राचार्य सह् कार्यक्रम अध्यक्ष श्री संजय झा ने कहा कि, आज के दौर में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रतियोगिता ही प्रतियोगिता है, जिसमें सफलता प्राप्त करने के लिए हम छात्रों के हित में "आजादी के अमृत महोत्सव" के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को करवाते रहते हैं। जिसका प्रभाव विभिन्न प्रकार से छात्रों पर सकारात्मक रूप से देखने को मिलता है । क्योंकि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकता पूर्ति में इसका अहम योगदान है, इसलिए इस तरह के प्रतियोगी कार्यक्रमों का अपना एक अलग महत्व है।
कार्यक्रम में प्रो० आर०के० झा, प्रो० अमित शंकर, प्रो० धर्मेश ठाकुर, प्रो० मनीष कुमार झा, प्रो० चंद्रप्रकाश , संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के साथ-साथ संस्थान के लगभग 400 छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति थी । सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में एक-दूसरे की मदद करते हुए दिखे। अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष धन्यवाद ज्ञापन किये साथ ही कार्यक्रम को समाप्त करने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं: