ब्लॉग खोजें

आरएसएस का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू


 इटखोरी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग सह प्रशिक्षण साईं इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को संध्या 7:30 में दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया गया 7 दिनों तक आयोजित होने वाले शिविर में जिले के तकरीबन सभी प्रखंडों से 15 से 40 वर्ष तक के आयु के प्रशिक्षु शामिल हुए हैं संघ के जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 30 दिसंबर को शिविर का विधिवत समापन होगा। शिविर में शामिल होने वाले प्रशिक्षु को योगा के अलावा पथ संचलन, परेड, लाठी संचालन के अलावा देश भक्ति गीत का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला कार्यवाह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऐसे शिविर का आयोजन व्यक्तित्व निर्माण के लिए करता है। ताकि लोगों में राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने की भावना हमेशा जागृत रहे। इसके अलावा प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु को आत्मरक्षा में भी आत्मनिर्भर बनाया जाता है। शिविर के व्यवस्थापक ने बताया कि आरएसएस के इस प्रशिक्षण शिविर को लेकर युवा वर्ग काफी उत्साहित है।

आरएसएस का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू आरएसएस का सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शुरू Reviewed by PSA Live News on 11:36:00 pm Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.