ब्लॉग खोजें

संदीप फाउंडेशन में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस


 संवाददाता - सुजीत कुमार मिश्र

     मधुबनी ।   शुक्रवार को संदीप फाउंडेशन के श्री राम पॉलिटेक्निक के तत्वावधान में 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अंतर्गत "वार्षिक खेल दिवस" का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि 34 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राम निवास एवं विशिष्ट अतिथि प्रो० रौनक हुसैन ने किया। श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजय झा ने मुख्य अतिथि का स्वागत मिथिला के परंपरानुसार पाग और अंगवस्त्र प्रदान कर किया एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्रो० के०डी० झा ने पाग और अंगवस्त्र प्रदान कर किया। ज्ञात हो कि, प्रतियोगिता में  छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी, जिसमें प्रतिभाग कर छात्र-छात्राओं ने अपने अंदर की खेल प्रतिभा को बहुत अच्छे ढंग से उजागर किया। 


     क्रिकेट मैच के अंपायर प्रो० मुकेश कुमार एवं प्रो० सुनील कुमार थे ।  विनर के रूप में मैकेनिकल डिपार्टमेंट के छात्रों ने बाजी मारी और 'मैन ऑफ द मैच' दीपक कुमार को चुना गया जिसे श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजय झा के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।  रनर विजेता के रूप में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के छात्रों ने सफलता पाई।


     छात्राओं के लिए बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया था, जिसमें इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट की खुशबू ने विनर के रूप में सफलता पाई तथा रनर विजयता के रूप में सिविल डिपार्टमेंट के निधि कुमारी ने बाजी मारी ।


     विनर छात्र को मुख्य अतिथि कर्नल रामनिवास के द्वारा  एवं विनर छात्राओं को प्रो० रौनक हुसैन के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी रनर विजेता को विभागाध्यक्षों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।


     मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि, एक इंजीनियर का शरीर स्वस्थ होना अनिवार्य है।  खेल में शरीर बहुत परिश्रम करता है, परिणामस्वरूप ऑक्सीजन अधिक मात्रा में शरीर के अंदर जाती है, जिससे कि हमारे स्वास्थ्य को बनाए रखने में सहायता मिलती है। आप सदैव प्रसन्न रहना चाहते हैं, स्वस्थ रहना चाहते हैं, आप चाहते हैं कि आपका शरीर मजबूत रहे, आप अगर आत्मविश्वासी बनना चाहते हैं, नेतृत्व की क्षमता को विकसित करना चाहते हैं, इच्छाशक्ति आदि को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको खेल के महत्व को समझना होगा। 

विशिष्ट अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, इंसान संसार का सबसे महत्वपूर्ण प्राणी है। अन्य प्राणियों की अपेक्षा उसमें सोचने, समझनेऔर चिंतन करने की शक्ति अधिक है, परंतु मस्तिष्क का एकांगी विकास किसी काम का नहीं है; मस्तिष्क के विकास के साथ-साथ शारीरिक शक्ति का होना भी आवश्यक है, जो कि खेल से प्राप्त

किया जा सकता है। श्री राम पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री संजय झा ने अपने अभिभाषण में कहा कि, अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है। इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। उन्होंने आगे कहा कि, छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना

आवश्यक है, क्योंकि उनमें इससे संघर्ष करने और सफलता प्राप्त करने की भावना का विकास होता है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की आदत खेल खेलने से भी आती है, इसलिए जीवन में खेल कूद का भी उतना ही महत्व है जितना कि पढ़ाई लिखाई का ।

     मौके पर प्रो० रवि कुमार, प्रो० अमित शंकर, प्रो० मनीष कुमार झा, प्रो० राघवेंद्र कुमार झा, प्रो० चंद्रप्रकाश, प्रो० धर्मेंद्र कुमार ठाकुर, प्रो० आर०के० झा आदि सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी की गरिमामयी उपस्थिति थी। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रो०मनीष कुमार झा ने किया । 


संदीप फाउंडेशन में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस संदीप फाउंडेशन में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस Reviewed by PSA Live News on 12:11:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.