ब्लॉग खोजें

हिन्दू जागरण मंच ने तुलसी पूजन सह कार्यकर्ता मिलन समारोह मनाया

 


रांची ।
आज  हिन्दू जागरण मंच राँची महानगर द्वारा तुलसी पूजन सह कार्यकर्ता मिलान समारोह का आयोजन महानगर कार्यालय स्थित विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुआ। कार्यकम का शुरुवात एकल गीत, सामूहिक गीत और दीप प्रज्जवलित कर हुआ । साथ ही माँ भारती का वंदन और परम श्रद्बेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी  की जयंती ओर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।


कार्यक्रम में संघ के विभाग कार्यवाह माननीय संजीत जी ने भारतीय हिंदुत्व की ओर प्रकाश डाला वहीं प्रदेश अध्यक्ष ऋषि नाथ शाहदेव जी ने हिन्दू जनसंख्या और भारत की संप्रभुता की ओर लोगो का ध्यान आकृष्ट किया । मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत सिंह जी ने कार्यकर्ता निर्माण पर जोर देने की बात कही साथ ही महानगर अध्यक्ष राकेश कर्ण ने लोगो से संगठन में जुड़कर हिंदुहितो का काम करने पर जोर दिया। इस अवसर पर युवा वाहिनी संयोजक विक्रम शर्मा ने लोगो को अपनी धर्म संस्कार को जीवित रखने को कहा और महानगर महामंत्री चंदन मिश्रा ने वर्तमान भारतीय राजीनीति और हिन्दू धर्म पर अपना उदबोधन दिया।


 तत्पश्चात अलग - अलग क्षेत्रो में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तमाम बंधुओ का अंगवस्त्र देकर समान्नित किया गया।


हिन्दू जागरण मंच ने तुलसी पूजन सह कार्यकर्ता मिलन समारोह मनाया हिन्दू जागरण मंच  ने तुलसी पूजन सह कार्यकर्ता मिलन समारोह मनाया Reviewed by PSA Live News on 12:28:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.