ब्लॉग खोजें

JPSC पर CM ने दिया बयान, बीजेपी ने कहा सीएम का बयान समाज को बांटने वाला

 रांची । झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान JPSC पर CM ने अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि JPSC पूरी तरह स्वतंत्र बॉडी है। उनमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। इस पर BJP ने सरकार को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि JMM के बड़े नेता स्टीफन मरांडी और लोबिन हेंब्रम ने भी यह स्वीकारा है कि JPSC में गड़बड़ी हुई है।


सदन में ‌BJP के विधायक अमर बाउरी ने कहा कि JPSC के चेयरमैन अमिताभ चौधरी भ्रष्ट आदमी हैं। उनपर जमशेदपुर में भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है। इसके सदस्य JMM के प्रवक्ता की पत्नी हैं। इसके बाद भी CM कहते हैं कि कोई राजनीतिक दबाव नहीं है। बाउरी ने कहा कि अमिताभ चौधरी को JPSC में लाया ही इसलिए गया है ताकि यहाँ लूट मचाया जा सके।


CM का बयान समाज को बांटने वाला

अमर बाउरी ने कहा कि CM हेमंत सोरेन का बयान समाज को बांटने वाला है। वह बाहरी-भीतरी कर के समाज को बांटना चाहते हैं। आपके पास बहुमत है। इसका मतलब यह नहीं कि संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ काम करें। पंचायत सचिव जो कि कोर्ट से इजाजत तक लेकर आ गए लेकिन उन्हें घुमाया जा रहा है।


JPSC पर CM ने दिया बयान, बीजेपी ने कहा सीएम का बयान समाज को बांटने वाला JPSC पर CM ने दिया बयान, बीजेपी ने कहा सीएम का बयान समाज को बांटने वाला Reviewed by PSA Live News on 12:05:00 am Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.