मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी चेयरमैन एक के बाद एक अलग महत्व वाले विकास कार्यो को करते हुए ऐतिहासिक सूली वाला बाग के तालाब के सौंदर्यीकरण तक आ गए हैं। चेयरमैन पुरकाजी जहीर फ़ारूक़ी ने शासन से तालाब पोखरण सौंदर्यीकरण के तहत धन की मांग की थी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल के प्रयासों से तालाब के सौंदर्यीकरण का पैसा नगर पंचायत पुरकाजी को मिला। दोनों जनप्रतिनिधियों के आपसी सामंजस्य से पुरकाजी में बहुत विकास कार्य लगातार जारी है। ज़हीर फ़ारूक़ी चेयरमैन के संघर्ष ने सूली वाला बाग को एक नई पहचान दिलाई है, आज भी उनका कहना है कि सूली वाला बाग पर शहीद स्थल बनना ओर उस जगह पर सभी देशभक्तों का आना और श्रद्धांजलि खिराजे अकीदत देना ही शहीदों का सच्चा सम्मान होगा। तालाब का गंदा पानी निकालकर उसकी सफाई खुदाई का कार्य जोरो पर है, पूरे जनपद के लिए गर्व का प्रतीक है सूली वाला बाग़।
सूली वाला बाग के तालाब का सौंदर्यकरण कार्य शुरू
Reviewed by PSA Live News
on
12:09:00 am
Rating:
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं: