लखनऊ । भाजपा प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला के समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवाद पर सपा को घेरा। उन्होंने सपा पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी तो लोहिया और नरेंद्र देव थे।यह तमंचावादी और परिवारवादी हैं। कहा कि जो अपने शासनकाल में पैसा लेकर बिजली नहीं दे पाए। वह अब फ्री बिजली देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह फ्री बिजली कैसे देंगे। वहीं सपा शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में 700 दंगे हुए।भाजपा के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। अब तो दंगाई भी जानते हैं कि यदि दंगा हुआ तो अगले दिन ही दंगाई के पोस्टर लग जाएंगे और 24 घंटे में वसूली का नोटिस लग जाएगा। कहा कि जिन बाजारों में कांवर के समय बमबाजी होती थी आज वहां बम बम होता है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा का हाथ, आतंकियों के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि करहल में भाजपा की बढ़त देखकर सपाई वहां पर रोज दौड़ लगा रहे हैं। खुद मुलायम सिंह ने मंच से प्रत्याशी का नाम लेने के बजाय कहा कि आप जिसको जिताना चाहते हो जिता दो। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबसे बड़ी दुर्गति बेचारे शिवपाल की हुई, जिसे प्रदेश स्तर का नेता होने के बाद भी कुर्सी नहीं मिली तो सोफे के हत्थे पर बैठना पड़ा।
मुख्यमंत्री योगी बोले- समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकियों के साथ
Reviewed by PSA Live News
on
6:26:00 am
Rating:
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं: