लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां स्व. बहादुर सिंह डिग्री कालेज परिसर पर हुई चुुनावी सभा में घोषणाओं के जरिये मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की।उन्होंने कहाकि बुंदेलखंड का यह क्षेत्र दलहन-तिलहन के लिए मशहूर है। प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो न सिर्फ सरसों का समर्थन मूल्य बढ़वाएंगे बल्कि सरसों के तेल का कारखाना लगवाने का भी काम करेंगे। प्रदेश में प्रतिदिन दो से ढाई करोड़ अंडे खाए जाते हैं।ऐसे में मुर्गी, बकरी और मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए बिना ब्याज के ऋण दिलाया जाएगा। खेल, बिजली, स्वास्थ्य के साथ ही कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए डायल-100 में पुलिस की संख्या दोगुनी की जाएगी। इसके अलावा 11 लाख खाली पड़े पदों को भी भरा जाएगा।
अखिलेश यादव बोले- सरसों का समर्थन मूल्य बढ़वाएंगे, तेल का कारखाना लगवाएंगे
Reviewed by PSA Live News
on
6:30:00 am
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: