मीडियाकर्मी पर हमले की कोशिश , जान से मारने की दी धमकी, कार्यवाही नही हुई तो करेंगे आंदोलन कुनाल आर्य
संवाददाता कुनाल आर्य
बरेली सिरौली । एक मीडियाकर्मी को रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुए उस हमले की कोशिश की साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। बही इसकी जानकारी लगते ही जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इंडिया रजि के संयोजक बरेली मंडल बरेली कुनाल आर्य ने पहुंचकर पुलिस से ततकाल कार्रवाई करने को कहा ।
बरसेर के मीडियाकर्मी परशुराम वर्मा संग्रामपुर की बाजार से हरदासपुर अपनी दुकान पर आ रहे थे। आरोप है कि इसी बीच संग्रामपुर के ओमकार ने रास्ते में रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे विरोध करने पर कुल्हाड़ी से हमले की कोशिश की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। परशुराम का संग्रामपुर से निकलना हर रोज़ रहता है इस दृष्टि से उन्होंने जान का खतरा बताते हुए सिरौली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मीडियाकर्मी पर हमले की कोशिश , जान से मारने की दी धमकी, कार्यवाही नही हुई तो करेंगे आंदोलन कुनाल आर्य
Reviewed by PSA Live News
on
11:32:00 pm
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: